History

राष्ट्रीय खंगार क्षत्रिय संस्था

राष्ट्रीय खंगार क्षत्रिय संस्था की परिकल्पना एक सामाजिक संस्था या वित्तीय समूह के रूप में कुँवर चन्द्रकान्त सिंह खंगार जी द्वारा, ठाकुर जगदेव सिंह खंगार जी व श्री योगेंद्र सिंह जी और श्री लालदेव सिंह खंगार जी , श्री चंद्रभान सिंह जी क़े सहयोग से इक्सवी शताब्दी क़े मध्य में की गई थी। इस परिकल्पना से लगभग 2 वर्षों क़े अंतराल के पश्चात 25 सितंबर 2018 को इस संस्था का जन्म हुआ । संस्था की स्थापना में अनेक ख्यात (गौरवशाली) व्यक्तियों का योगदान रहा है । इनमें प्रमुख हैं बागी सम्राट दद्दा मलखान सिंह जी व श्री अमर सिंह जी , श्री सरदार सिंह जी , श्री अर्जुन सिंह जी , श्री अजय सिंह जी (नाती राजा) , श्री आनन्द जी , श्री अवधेश सिंह जी क़े अद्वितीय सहयोग से शुभारंभ हो गया । यह एक ऐसी संस्था हैः जो समस्त मानव जाती क़े साथ साथ खंगार क्षत्रियों क़े जनकल्याण व हित में प्रयासरत है|

राष्ट्रीय खंगार क्षत्रिय संस्था (Rashtriya Khangar Kshtriya Sanstha) भारत क़े इतिहास में वर्णित वीर क्षत्रियों क़े राजवंशो में से एक खंगार क्षत्रिय राजवंश की एक सामाजिक संस्था है। यह दिल्ली में स्थित है। और सम्पूर्ण भारत में समाजहित में प्रयासरत हैः इस संस्था की गणना भारत के इस तरह के उष्कृष्टतम संस्थाओ में होती है। संस्था ने समाजहित के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया है। 2018 से यह संस्था भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थाओ में से एक हैः